Yuva - MSN India भज्जी का अर्धशतक, भारत 487
FILEऑफ स्पिनर हरभजनसिंह (69) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 487 रन के मजबूत स्कोर तक पहुँचा दिया। जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं।भारत ने एक समय अपने पाँच बल्लेबाज सिर्फ 29 रन जोडकर गँवा दिए थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, लेकिन टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी ने 97 गेंदों में पाँच चौकों और तीन शानदार छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर भारत को मजबूत स्कोर पर पहुँचा दिया।तीस वर्षीय भज्जी का 88 टेस्टों में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन था, जिसे उन्होंने अब पीछे छोड़ दिया है। भज्जी के करियर का यह आठवाँ अर्धशतक है।भज्जी ने लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा (11) के साथ नौवें विकेट की साझेदारी में बेशकीमती 66 रन जोड़े। ओझा ने 59 गेंदें खेलीं। हरभजन आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और इसके साथ ही भारतीय पारी 487 रन पर थम गई।मैच के पहले दिन जिस तरह से वीरेंद्र सहवाग ने 173 और राहुल द्रविड ने 104 रन बनाकर धूमधड़ाका किया था उससे उम्मीद थी कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अपना 50वाँ शतक बनाकर देश को दिवाली का तोहफा देंगे, लेकिन सचिन 40 रन बनाकर आउट हो गए जिससे सरदार पटेल स्टेडियम में दर्शकों को खासी निराशा हुई।भारत ने सुबह तीन विकेट पर 329 रन से आगे खेलना शुरू किया। सचिन 13 और वीवीएस लक्ष्मण सात रन बनाकर नाबाद थे। दोनों बल्लेबाजों ने सुबह के पहले घंटे में सावधानी के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने पिच की गति और उछाल को समझने में पूरा समय लिया और यही कारण था कि पहले घंटे में 15 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 29 रन जोड़े।मास्टर ब्लास्टर ने इसके बाद लेट कट, स्क्वेयर कट और ऑन ड्राइव से तीन शानदार चौके लगाए। तब ऐसा लग रहा था कि वे अपने 50वें शतक की तरफ धीरे-धीरे अग्रसर हो जाएँगे, लेकिन ऑफ स्पिनर जीतन पटेल ने सचिन को अपनी गेंद की फ्लाइट से छकाया और पिच पर आगे बढ़ आए सचिन पटेल को रिटर्न कैच थमा बैठे।सचिन ने 133 गेंदों में पाँच चौकों की मदद से 40 रन बनाए। सुरेश रैना तीन रन बनाकर अपना पहला टेस्ट खेल रहे केन विलियम्सन को पहला टेस्ट विकेट थमा बैठे। मैकुलम ने एक्सट्रा कवर पर रैना का कैच लपका। भारत का पाँचवाँ विकेट 352 के स्कोर पर गिरा और लंच से पहले की आखिरी गेंद पर लक्ष्मण पटेल की गेंद पर पगबाधा हो गए। लक्ष्मण ने 105 गेंदों में चार चौकों की मदद से 40 रन बनाए।लंच के समय भारत का स्कोर छह विकेट पर 392 रन था। लंच के कुछ देर बाद ही कप्तान महेंद्रसिंह धोनी 10 रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी कप्तान डेनियल वेट्टोरी का शिकार बन गए। धोनी ने नौ गेंदों की अपनी पारी में एक छक्का लगाया।न्यूजीलैंड के लिए अपना 100वाँ टेस्ट खेल रहे वेट्टोरी ने इसके बाद जहीर खान (एक) को बोल्ड कर दिया। भारत का स्कोर आठ विकेट पर 412 रन था, भज्जी ने एक छोर से मोर्चा संभालकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए। भज्जी ने पटेल, वेट्टोरी और विलियमसन की गेंदों पर तीन शानदार छक्के लगाए।न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान वेट्टोरी ने 118 रन देकर चार विकेट और पटेल ने 135 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि क्रिस मार्टिन, जैसी राइडर और विलियमसन को एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की शुरुआत हालाँकि अच्छी नहीं रही और जहीर खान ने पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज टिम मैकिनटोस को विकेटकीपर महेंद्रसिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया। मैकिनटोस ने तब खाता भी नहीं खोला था। कीवी टीम अभी इस झटके से उबर पाती कि प्रज्ञान ओझा ने आते ही बीजे वाटलिंग (6) की गिल्लियाँ बिखेर दीं। ब्रेंडन मैकुलम 38 और रॉस टेलर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Saturday, November 06, 2010
Thursday, November 04, 2010
GURJAR
DeKhTi
hAi duNnIyA CHaTh PAr KhAdi hOkaR[;0]
,,,,,,,,,,,,,OR sOcHta KI
kaAsH HuM bHi GuJJAR hOte
लोड करके राईफल, जब जीप पे सवार होते....
बाऩध
साफा जब गाबरू तयार होते.......
देखती है दुनिया छत पर चढके.......
और
कहते .........
काश हम भी gurjar होते........
लोड करके राईफल, जब जीप पे सवार होते....
बाऩध
साफा जब गाबरू तयार होते.......
देखती है दुनिया छत पर चढके.......
और
कहते .........
काश हम भी gurjar होते........
G-GREAT
U-UNBEATABLE
R-ROYAL
J-JOSHILE
A-AAZAAD
R-ROBDAR
hAi duNnIyA CHaTh PAr KhAdi hOkaR[;0]
,,,,,,,,,,,,,OR sOcHta KI
kaAsH HuM bHi GuJJAR hOte
लोड करके राईफल, जब जीप पे सवार होते....
बाऩध
साफा जब गाबरू तयार होते.......
देखती है दुनिया छत पर चढके.......
और
कहते .........
काश हम भी gurjar होते........
लोड करके राईफल, जब जीप पे सवार होते....
बाऩध
साफा जब गाबरू तयार होते.......
देखती है दुनिया छत पर चढके.......
और
कहते .........
काश हम भी gurjar होते........
G-GREAT
U-UNBEATABLE
R-ROYAL
J-JOSHILE
A-AAZAAD
R-ROBDAR
Subscribe to:
Posts (Atom)